वाराणसी
अगले वर्ष में नगर निगम के सभी पार्कों में मालियों की शत-प्रतिशत तैनाती कर दी जायेगी
वाराणसी। अपर नगर आयुक्त, नगर निगम ने बताया कि वर्तमान समय में नगर निगम के पास कुल 175 पार्क है, जिनमें कुल 120 माली, नियमित/आउटसोर्सिंग पर कार्यरत है, जिनकी तैनाती नगर के विभिन्न पार्को में की गयी है। इन मालियों के माध्यम से सभी पार्कों में रोस्टरवार पार्कों की साफ-सफाई व पेड़ों की कटाई-छटाई का कार्य किया जा रहा है। रिक्त मालियों की आपूर्ति हेतु आउटसोसिंग के माध्यम से निविदा की कार्यवाही प्रक्रिया में है। आगामी वित्तीय वर्ष से सभी पार्कों में मालियों की शत-प्रतिशत तैनाती कर दी जायेगी।
Continue Reading
