Connect with us

राष्ट्रीय

अखिल भारतीय कोयला पेंशनभोगी संघ द्वारा 10 अक्टूबर को होगा एक दिवसीय धरना

Published

on

अखिल भारतीय कोयला पेंशनभोगी संघ (एआईसीपीए) के संयोजक श्री पी के सिंह राठौर ने एक प्रेस बयान में कहा कि देश भर के सभी कोयला पेंशनभोगी 10 अक्टूबर 2022 को सीएमपीएफ कार्यालय, धनबाद और सीएमपीएफ के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के सामने सीएमपीएस, 1998 के तहत पेंशन की समीक्षा और संशोधन हेतु एक दिवसीय धरना देंगे। की हमारी मांग को दबाएं।
धरना सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा। दोपहर एक बजे धरना समाप्त होने के बाद आयुक्त, सीएमपीएफ और क्षेत्रीय आयुक्तों को मांगों का ज्ञापन सौंपा जाएगा.
पेंशनर्स की मुख्य मांगें इस प्रकार हैं।

  1. कोयला खान पेंशन योजना के पुनर्गठन के लिए लोक लेखा समिति की 12वीं रिपोर्ट में निहित सुझावों पर त्वरित कार्यान्वयन (18 मार्च, 2020 को संसद में प्रस्तुत)
  2. सेवानिवृत्ति की तारीख के बावजूद समान पेंशन सुनिश्चित करने के लिए पेंशन के हिस्से के रूप में महंगाई राहत (डीआर) घटक को शामिल करें
  3. सभी सरकारी और निजी कोयला कंपनियों से हर 3 साल में सेस बढ़ाने के प्रावधानों के साथ 20 रुपये प्रति टन के सेस के अनिवार्य संग्रह की प्रक्रिया को तेज करें।
  4. हर 3 साल में पेंशन की समीक्षा और संशोधन के लिए सीएमपीएस-1998 में अधिनियमित प्रावधानों का पालन करें
  5. सरकारी नीति के अनुरूप पेंशनभोगी को न्यूनतम पेंशन सुनिश्चित करें
  6. बैंक स्तर पर विधवा/विधुर पेंशन शुरू करने की सरल प्रक्रिया को बार-बार शुरू करने की घोषणा करने के बजाय, प्रक्रिया को सही मायने में शुरू करने दें।

धरना निम्नलिखित स्थानों पर आयोजित होगा।
कोठागुडेम, रामागुंडम, नागपुर, बिलासपुर ,तालचेर, कोलकाता, आसनसोल, रांची, धनबाद, देवघर, जबलपुर, छिंदवाड़ा और अन्य स्थानों पर होगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page