गाजीपुर
अंतिम सोमवार से पहले प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

गाजीपुर। पवित्र सावन मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ और गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने ददरी घाट का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने घाटों पर स्नान और जल भराव के लिए आने वाले कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। उन्होंने घाटों के रास्तों पर की गई बैरिकेटिंग, आवागमन की व्यवस्था, नावों की उपलब्धता और तैनात सुरक्षा कर्मियों की स्थिति की समीक्षा की।
गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए घाटों पर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई कि वे गहरे पानी में जाने से परहेज़ करें और प्रशासन द्वारा बनाए गए सुरक्षित मार्गों और निर्देशों का पालन करें।
प्रशासन ने घाटों पर नावों की समुचित व्यवस्था कराई है, ताकि कोई भी श्रद्धालु असुरक्षित स्थिति में जल में प्रवेश न कर सके। साथ ही, कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए नगर के विभिन्न घाटों पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है।
इस निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी गाजीपुर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि सावन के अंतिम सोमवार को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।