वाराणसी
अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

वाराणसी। सिगरा पुलिस ने अंतरजनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी के पांच दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई काशी जोन के पुलिस उपायुक्त के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
पुलिस के मुताबिक, मनीष कुमार गुप्ता ने 18 दिसंबर को अपनी बुलेट बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच में जुटी थाना सिगरा पुलिस ने शुक्रवार को मालगोदाम रोड से चार संदिग्धों को पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शुभम त्रिपाठी और अंकुश त्रिपाठी (दोनों कौशांबी निवासी), जमन खान, और मोहम्मद अमन (दोनों प्रयागराज निवासी) शामिल हैं। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने वाराणसी और प्रयागराज में कई वाहन चोरी कर उन्हें बेचने की योजना बनाई थी।
बरामद वाहनों में चोरी की बुलेट बाइक सहित चार अन्य गाड़ियां भी शामिल हैं। पुलिस टीम, जिसमें प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा, दुर्गा प्रसाद, और शिवम प्रमुख रहे, की तत्परता और कुशलता की सराहना की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।