दुर्घटना
स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में चार युवकों की मौत

कैमूर। जिले के भभुआ-मोहनियां पथ पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार नवयुवकों की जान चली गई। सेमरियां गांव के पास स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में यह हादसा हुआ। मृतकों में सभी युवक बाइक पर सवार थे और अपने गांव वापस जा रहे थे।
हादसा उस समय हुआ जब बाइक से चारों युवक भभुआ से अपने गांव बारे लौट रहे थे। तभी, सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के परिणामस्वरूप तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया, लेकिन वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव के निवासी वीरेंद्र कुमार यादव (22), सन्नी देवल तिवारी (22), आदर्श चौधरी (21), और विकास कुमार गोंड (23) के रूप में की गई है।
हादसे के बाद, स्कॉर्पियो सड़क के किनारे एक पेड़ से टकराकर खेत में जा गिरी, जिससे वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो के चालक ने मौके से फरार हो जाने के बाद आसपास के गांवों में शोक का माहौल है।