गाजीपुर
सैदपुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, कई वाहन सीज

गाजीपुर | जनपद के सैदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाये गये सघन चेकिंग अभियान में दर्जनों दोपहिया वाहनों को सीज़ कर दिया गया। इस अभियान से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। कार्रवाई कोतवाल योगेंद्र सिंह के निर्देश पर की गई, जिसमें भीमापार, भितरी समेत प्रमुख स्थानों पर चेकिंग की गई।
भितरी चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश यादव ने भितरी पुल, तीनमुहानी चौराहे पर सख्त चेकिंग अभियान चलाया और तीन सवारी वाले कई दोपहिया वाहनों को मौके पर ही सीज़ कर दिया।
अभियान के दौरान बिना हेलमेट, बिना लाइसेंस और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर वाहन चला रहे लोगों को रोककर समझाया गया और नियमों के पालन के लिए सख्त हिदायतें दी गईं।
पुलिस की इस सख्ती के बाद कई वाहन चालक चेकिंग से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों से निकलते देखे गए। प्रशासन का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।