चन्दौली
व्यापार मंडल समिति ने मृत व्यापारी संतोष सेठ को दी श्रद्धांजलि

सकलडीहा(चंदौली)। सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र के नई बाजार चौकी अंतर्गत नई बाजार के व्यापारी संतोष सेठ विगत दिनों छत से गिर गए जिन्हें इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
नई बाजार निवासी राधेश्याम सेठ के चार पुत्रों में सबसे बड़े संतोष सेठ थे तीन अन्य पुत्रों में दो पुत्र एक नई बाजार में पिता के दुकान में हाथ बंटाते हैं तो दूसरे तुलसी आश्रम बाजार में ज्वेलरी शॉप चलाते हैं एक पुत्र बिहार शिक्षा विभाग में कार्यरत है।
मृतक अपने पीछे दो पुत्र एक पुत्री एवं पत्नी छोड़ गया है। स्थानीय व्यापार मंडल अध्यक्ष अशोक गुप्ता के नेतृत्व में दुर्गा मंदिर प्रांगण में व्यापार मंडल के सभी सदस्यों और व्यापारियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर मृतक संतोष सेठ को श्रद्धांजलि दी।
मृतक संतोष सेठ स्थानीय बाजार में ज्वेलरी शॉप की दुकान थी। इस मौके पर योगेंद्र यादव अनिल राजभर पिंटू यादव प्रेम गुप्ता गोविंद केशरी सहित सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।