Connect with us

बलिया

रसड़ा में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के कार्यालय का भव्य उद्घाटन

Published

on

शपथ ग्रहण और पत्रकारों का सम्मान

बलिया। रसड़ा तहसील में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत के कार्यालय का भव्य उद्घाटन और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत रसड़ा नगर के भगत सिंह तिराहा स्थित शालीमार मैरिज हॉल में सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इस मौके पर महिला पत्रकारों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।

तहसील इकाई कार्यालय का उद्घाटन उत्तर पट्टी, हॉस्पिटल रोड स्थित मुस्कान मोबाइल गली में किया गया, जिसे महिला विंग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंचन सिंह, जिला अध्यक्ष डॉ. विजया वर्मा और सिकंदरपुर तहसील अध्यक्ष सकीना खातून ने फीता काटकर संपन्न किया।

उद्घाटन के बाद तहसील अध्यक्ष सैयद सेराज अहमद और उनकी टीम द्वारा उपस्थित पत्रकारों और पदाधिकारियों का मिठाई और ड्राई फ्रूट्स से स्वागत किया गया।

इसके पश्चात शपथ ग्रहण एवं पत्रकार सम्मान समारोह में आए हुए अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। आजमगढ़ मंडल अध्यक्ष नित्यानंद सिंह और कार्यवाहक अध्यक्ष हरिनारायण सिंह को मऊ से आए डॉ. अशोक चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

Advertisement

इस दौरान विशिष्ट अतिथियों को डायरी, पेन और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया, साथ ही जिले के समस्त पत्रकारों को भी स्मृति चिह्न देकर आदरपूर्वक सम्मानित किया गया।

समारोह में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंचन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विनोद सिंह, प्रांतीय उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, हैदराबाद से आए डॉ. अकमल अली खान और डॉ. अजमल अली खान सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

मंच संचालन का जिम्मा डॉ. आदित्य कुमार अंशु और सकीना खातून ने निभाया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय उपाध्याय ने की।डॉ. अजमल अली खान ने अपने संबोधन में आज के दौर में निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता की जरूरत पर बल दिया।

उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में पत्रकारों की भूमिका को याद करते हुए मौलवी मोहम्मद बाकर और मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का उल्लेख किया। डॉ. अकमल अली खान ने पत्रकार को समाज का दर्पण बताते हुए कहा कि पत्रकार अपनी लेखनी से समाज में बदलाव लाने की ताकत रखते हैं।कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर सिंह और रसड़ा तहसील अध्यक्ष सैयद सेराज अहमद ने सभी पत्रकारों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa