Connect with us

गाजीपुर

मकान निर्माण के दौरान परिवार पर हमला, सात पर मुकदमा दर्ज

Published

on

जमानियां (गाजीपुर)। बहादुरपुर गांव में मकान निर्माण कार्य के दौरान एक परिवार पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सात नामजद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर निवासी इमिरती देवी, पत्नी कपिलदेव राम, अपने मकान का निर्माण कार्य करवा रही थीं। इसी दौरान 25 अप्रैल 2025 को दोपहर लगभग 2:30 बजे गांव के ही कुछ लोग एकजुट होकर लाठी-डंडों, धारदार हथियारों और ईंट-पत्थरों से लैस होकर निर्माण स्थल पर पहुंचे और इमिरती देवी तथा उनके परिवार पर हमला कर दिया।

हमले में इमिरती देवी को सीना, कमर, पीठ और सिर में गंभीर चोटें आईं। उनके पति कपिलदेव राम के बाएं हाथ, कमर और सिर पर भी गंभीर चोटें पहुंचीं। वहीं, उनकी पुत्रवधू के सिर, सीने, पेट, पीठ और उदर में गहरी चोटें आईं। घटना में पीड़ित का पुत्र भी घायल हुआ, जिसके दाहिने हाथ, पैर और सिर से खून बहने लगा।

हल्ला-गुल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार दिलाने के साथ मामले की जांच में जुट गई।

Advertisement

पीड़िता इमिरती देवी ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर सात आरोपियों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa