Connect with us

वायरल

भीषण गर्मी से लोग बेहाल, वाराणसी समेत 20 जिलों में हीटवेव का अलर्ट

Published

on

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में गर्मी ने अब अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के 30 से अधिक जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने वाराणसी, प्रयागराज, झांसी समेत 20 जिलों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं राहत की खबर यह है कि रविवार से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 26 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर 27 से 30 अप्रैल तक देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाएं चलेंगी और हल्की बारिश हो सकती है। इससे गर्मी में अस्थायी कमी आएगी।

इन जिलों में लू का कहर:
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, वाराणसी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से धूप में बाहर न निकलने की अपील की है।

लखनऊ में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सर्वाधिक रहा। तपती धूप और गर्म हवाओं के कारण लोगों को दिनभर परेशानी का सामना करना पड़ा।

Advertisement

वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार से प्रदेश में पुरवाई हवाएं चलेंगी और आसमान में बादलों की आवा-जाही शुरू होगी। सोमवार को गरज-चमक के साथ हल्की फुहारें भी पड़ सकती हैं, जिससे तापमान में 4 से 6 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa