वाराणसी
बीसीआई सदस्यता बहाली को लेकर अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

वाराणसी। वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी को ऑल इंडिया बार काउंसिल की सदस्यता से हटाए जाने के विरोध में शुक्रवार को तीसरे दिन भी वाराणसी जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। सुबह-सुबह अदालत परिसर में चहल-पहल शुरू होने से पहले ही अधिवक्ताओं ने न्यायालय परिसर में जुलूस निकाल कर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन का नेतृत्व वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक शंकर तिवारी एवं अनुज यादव ने किया। विरोध जताते हुए अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर का भ्रमण किया और इसके पश्चात जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचे। जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में उनके प्रतिनिधि को राष्ट्रपति के नाम संबोधित एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि अधिवक्ता श्रीनाथ त्रिपाठी की सदस्यता तत्काल प्रभाव से बहाल की जाए।
इस प्रदर्शन में सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मंगलेश दूबे, महामंत्री राजेश कुमार गुप्ता समेत कई अधिवक्ता उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक त्रिपाठी की सदस्यता बहाल नहीं की जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।