Connect with us

गाजीपुर

बिना सुरक्षा जाली के ट्रांसफार्मर से हादसे का खतरा, विद्युत विभाग मौन

Published

on

गाजीपुर। जिले के दिलदारनगर क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। सरेला रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के पास एक ट्रांसफार्मर बिना सुरक्षा जाली के खुला पड़ा हुआ है। यह ट्रांसफार्मर जमीन से कुछ ऊंचाई पर स्थित है और इसके ऊपर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर रखा गया है, जिससे हादसे का खतरा और बढ़ गया है।

स्थानीय निवासियों ने कई बार विभागीय अधिकारियों से सुरक्षा जाली लगाने की मांग की है, खासकर क्योंकि इस मार्ग पर एक प्राथमिक विद्यालय भी स्थित है। यहां से प्रतिदिन छोटे बच्चे आवागमन करते हैं, और वर्षा ऋतु में विद्युत स्पर्श का खतरा बढ़ जाता है, जिससे इलाके के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

इस मामले में जमानिया के एक्सईएन गोपीचंद ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि क्षेत्र के सभी खुले ट्रांसफार्मरों पर शीघ्र जाली लगाई जाएगी। हालांकि, स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पहले भी इस तरह के आश्वासन मिल चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो वे आंदोलन करने पर विवश होंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa