Connect with us

खेल

बारिश ने प्लेऑफ की रेस को बनाया रोमांचक, इस टीम को हुआ तगड़ा नुकसान

Published

on

कोलकाता। आईपीएल 2025 के 44वें मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 201 रन बनाकर एक विशाल स्कोर खड़ा किया था, लेकिन जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स को एक ओवर में 7 रन ही बनाने का मौका मिला, इससे पहले बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण मैच को रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल गए।

इस मैच का असर पॉइंट्स टेबल पर भी पड़ा। पंजाब किंग्स को बड़ा नुकसान हुआ, क्योंकि उनकी विशाल पारी के बाद वे जीत के करीब थे, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस तरह, पंजाब को केवल 1 अंक मिला, जिससे उनकी प्लेऑफ में पहुंचने की राह थोड़ी मुश्किल हो गई। फिलहाल, पंजाब किंग्स 11 अंक लेकर चौथे स्थान पर है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 7 अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

Advertisement

गुजरात टाइटन्स ने बनाए रखा टॉप स्थान
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटन्स 12 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है। उनके बाद दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी 12 अंक के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। ये तीन टीमें इस समय प्लेऑफ की सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं।

इस बीच, पंजाब किंग्स को यह मुकाबला जीतने का अवसर था, जो उन्हें प्लेऑफ में अपनी स्थिति को और मजबूत करने का मौका देता, लेकिन बारिश ने उनकी उम्मीदों को तोड़ दिया। अब उनका सामना अगली चुनौती से होगा, जिसमें वे अपनी स्थिति को फिर से मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa