Connect with us

चन्दौली

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बोलें सुशील सिंह – “मानवता हुई शर्मसार”

Published

on

चंदौली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के विरोध में देशभर में गुस्से की लहर है। आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर जगह-जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार शाम को चंदौली के मुख्यालय स्थित श्री राम जानकी शिवमठ मंदिर परिसर से सैयदराजा विधायक सुशील सिंह के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च आयोजित किया गया।

मार्च में शामिल लोगों ने अपने हाथों में कैंडल लेकर पूरे नगर का भ्रमण किया और आतंकवादियों व पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों का पूरी तरह सफाया करने की मांग की।

विधायक सुशील सिंह ने इस मौके पर कहा, “जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने मानवता को शर्मसार किया है। आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की जान लेकर जघन्य अपराध किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह आतंकवादियों के खिलाफ कठोर फैसले लेने के लिए तैयार हैं और सरकार द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

Advertisement

पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने भी घटना की कड़ी निंदा की और कहा, “यह हमला पूरे देश पर सीधा वार है। आतंकवादियों ने हिंदुओं की हत्या धर्म पूछकर की है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए, कम है।” उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों को खुली छूट दे दी है और हमले में शामिल स्थानीय लोगों पर भी जांच की जा रही है।

इसके बाद, कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बरौनी महेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख सकलडीहा अवधेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख नौगढ़ प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह सूड्ड, अभिषेक जायसवाल, पवन सेठ, अमन पांडेय, गोपाल सिंह, जन्मेजय सिंह, अभिषेक सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa