Connect with us

राज्य-राजधानी

तेज बारिश और आंधी से बिहार में तबाही, छः की मौत, कई घायल

Published

on

पटना। बिहार के कई जिलों में रविवार और सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली। दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर और पूर्वी बिहार में तेज बारिश के साथ आंधी चली, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवाओं के कारण राज्य में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं।

17 जिलों में अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। इनमें से 12 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जबकि 5 जिलों में यलो अलर्ट लागू है। इन क्षेत्रों में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और वज्रपात की आशंका है।

मधेपुरा-अररिया में भारी नुकसान
रविवार को मधेपुरा में 3 और अररिया में 2 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई। वहीं, एक महिला की मौत आंधी में पेड़ गिरने से हो गई। मधेपुरा में सबसे अधिक 14 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। किशनगंज, बांका और औरंगाबाद जैसे जिलों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

Advertisement

पटना में तीन दिन में तापमान में 4 डिग्री की गिरावट
राजधानी पटना में पुरवैया हवाओं के कारण मौसम सुहावना हो गया है। पिछले तीन दिनों में यहां अधिकतम तापमान 38°C से गिरकर 33.9°C पहुंच गया है। बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

20 से 22 मई तक और बिगड़ेगा मौसम

20 मई: सुपौल, अररिया, मधेपुरा, सहरसा और किशनगंज में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी।

21 मई: दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, रोहतास समेत 11 जिलों में बारिश और वज्रपात की आशंका।

22 मई: पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार, यलो अलर्ट।

Advertisement

मौसम विभाग की अपील
विभाग ने लोगों से सतर्क रहने, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के प्रभाव से 24 मई तक राज्य में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की स्थिति बनी रह सकती है।

मानसून की हलचल शुरू
दक्षिण-पश्चिम मानसून ने बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और दक्षिण अरब सागर के कुछ हिस्सों में दस्तक दे दी है। अगले तीन से चार दिनों में मानसून के और हिस्सों में आगे बढ़ने की संभावना जताई गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa