Connect with us

मिर्ज़ापुर

डीएम-एसएसपी ने पुलिस भर्ती मेडिकल परीक्षण का लिया जायजा

Published

on

भर्ती अभ्यर्थियों को डीएम-एसएसपी की सलाह – “प्रलोभन से बचें, प्रक्रिया में रखें विश्वास”

मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने पुलिस लाइन में चल रहे उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के अभ्यर्थियों के मेडिकल परीक्षण का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण को परीक्षण कार्य में पारदर्शिता व शुचिता बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही अभ्यर्थियों से संवाद स्थापित कर उन्हें किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचने तथा भर्ती प्रक्रिया के प्रति पूर्ण विश्वास बनाए रखने का संदेश दिया।

Advertisement

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन), क्षेत्राधिकारी सदर समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त प्रक्रिया की निष्पक्षता पर विशेष बल देते हुए कहा कि भर्ती कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa