गाजीपुर
डंफर की चपेट में आकर दुकानदार की मौत, साथी घायल

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया और आलमपट्टी के बीच पानी टंकी के पास एक हादसे में डंफर की चपेट में आने से एक कपड़ा दुकानदार की मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने डंफर को जमानिया तिराहे से पकड़कर कोतवाली भेज दिया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए मार्च्यूरी हाउस भेज दिया और हादसे की जानकारी परिजनों को दी।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नोनहरा थाना क्षेत्र के महेशपुर निवासी दीनानाथ राम (80) अपनी कपड़े की दुकान के सिलसिले में मित्र जर्नादन यादव के साथ बाइक से बाजार जा रहे थे। बाइक की सवारी करते हुए जब वे आलमपट्टी और कैथवलिया के बीच पानी टंकी के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार डंफर ने उन्हें कुचल दिया। इस दुर्घटना में दीनानाथ राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी जर्नादन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद मौके पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिसे पुलिस ने नियंत्रण में किया। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मार्च्यूरी हाउस भेज दिया। वहीं, घायल जर्नादन यादव को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पुलिस ने डंफर चालक को जमानिया तिराहे के पास पकड़ लिया और वाहन को कोतवाली भेज दिया। घटना की जांच जारी है।