राज्य-राजधानी
कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, मालिक समेत आठ की मौत

सोलापुर। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में रविवार तड़के एक कपड़ा फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई, जिसमें फैक्ट्री मालिक, उनके परिवार के तीन सदस्यों समेत कुल आठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक डेढ़ वर्षीय मासूम बच्चा भी शामिल है। यह हादसा सोलापुर एमआईडीसी के अक्कलकोट रोड स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में सुबह 3:45 बजे शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ।
13 घंटे तक धधकती रही आग, दमकल कर्मी भी घायल
आग लगने के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। आग बुझाने में दमकल विभाग को करीब 13 घंटे का समय लगा। इस दौरान 100 से अधिक पानी के टैंकर और दमकल वाहन लगाए गए। आग पर शाम 5 बजे काबू पाया गया, लेकिन शीतलन के दौरान आग दोबारा भड़क उठी, जिसे रात 8 बजे पूरी तरह बुझाया गया। आग बुझाने के प्रयास में तीन अग्निशमन कर्मी घायल हुए हैं।
मालिक समेत एक ही परिवार के चार सदस्य जिंदा जले
मृतकों में फैक्ट्री मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसुरी (80), उनका पोता अनस हनीफ मंसुरी (25), पोते की पत्नी शिफा (20) और डेढ़ वर्षीय परपोता यूसुफ मंसुरी शामिल हैं। ये चारों एक कमरे में मृत मिले। यूसुफ अपनी मां की गोद में था।
चार अन्य श्रमिकों की भी मौत
अन्य मृतकों की पहचान मेहताब सय्यद बगवान (45), उनकी पत्नी अशाबानू (38), बेटा सलमान (20) और बेटी हिना (26) के रूप में हुई है। सभी फैक्ट्री से जुड़े थे और आग लगने के वक्त गहरी नींद में थे। तीन की मौत जलकर हुई, जबकि पांच की दम घुटने से।
पीएम मोदी ने जताया शोक, सहायता राशि की घोषणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।