Connect with us

मिर्ज़ापुर

एम्बुलेंस पर पलटा ट्रक, गर्भवती महिला समेत चार की मौत, दो घायल

Published

on

मिर्जापुर। सोनभद्र के लोढ़ी अस्पताल से शनिवार सुबह रेफर की गई गर्भवती महिला को बनारस ले जाते समय दर्दनाक हादसा हो गया। अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर ओवरब्रिज के पास गिट्टी लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एंबुलेंस पर पलट गया। भीषण दुर्घटना में गर्भवती महिला समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र के कनहरा गांव निवासी हीरावती देवी (25) गर्भवती थीं। उन्हें बेहतर इलाज के लिए बनारस रेफर किया गया था। एंबुलेंस में हीरावती देवी के साथ उनके परिवार के सदस्य मालती देवी (40) निवासी जुगैल सोनभद्र, सूरज बली खरवार (27) और चालक रामू भी सवार थे। एंबुलेंस चालक अपने एक साथी के साथ सभी को लेकर वाराणसी जा रहा था। इसी दौरान क्रशर प्लांट से गिट्टी लादकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज के पास एंबुलेंस पर पलट गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी व पोकलेन मशीनों की मदद से राहत व बचाव कार्य शुरू किया। मलबे से दबे लोगों को निकाला गया, लेकिन हीरावती देवी, मालती देवी, सूरज बली और रामू की मौत हो चुकी थी। घायल कौशल कुमार खरवार उर्फ भाईलाल और भंडारी शर्मा का इलाज जारी है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa