वाराणसी
आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाये : मौलाना हबीबी

वाराणसी। कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों द्वारा 28 निर्दोष पर्यटकों की बर्बर हत्या ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस वीभत्स घटना की कड़ी निंदा करते हुए बनारस के सदर-काजी-ए-शहर मौलाना हसीन अहमद हबीबी ने पत्रकार वार्ता में केंद्र सरकार से आग्रह किया कि देश में छिपे या सीमा पार से आतंकवादी कहीं भी हों, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए।
मौलाना हबीबी ने कहा कि भारत के हर सच्चे मुसलमान और हर धर्म के नागरिक को इस आतंकवादी हमले से गहरा दुख पहुंचा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री की नीतियों का विरोध करना संविधानिक अधिकार है और इसे देशद्रोह से जोड़ना गलत है।
उन्होंने कहा, “आज पूरा देश, सभी धर्मों के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और हमारे सुरक्षा बलों के साथ खड़े हैं। आतंकवाद के खिलाफ अब कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह की नृशंस हरकत करने का दुस्साहस न कर सके।”
मौलाना हबीबी ने मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए दुआ भी की।