Connect with us

वाराणसी

अदिति पटेल ने दिव्यांगजनों को सौंपी ट्राई साइकिलें, आत्मनिर्भरता पर दिया बल

Published

on

राजातालाब (वाराणसी)। आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के हरसोस स्थित चन्द्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय एवं मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सेवापुरी विधायक नीलरतन सिंह पटेल ‘नीलू’ की प्रतिनिधि अदिति पटेल मौजूद रहीं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में रामआसरे पाल (अध्यक्ष, पूर्वांचल पाल विकास समिति) एवं रमेश सिंह (प्रभारी, अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान) भी शामिल रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से 65 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन, आईडी कीट जैसे सहायक उपकरण प्रदान किए।

अदिति पटेल ने अपने संबोधन में कहा, “ट्राई साइकिल जैसे सहायक उपकरण दिव्यांगजनों को न केवल सुविधा प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा से जोड़ते हैं।” उन्होंने कार्यक्रम के आयोजन को मानवता की मिसाल बताया।

प्रबंध निदेशक अरविंद सिंह ने जानकारी दी कि वितरण के दौरान 25 ट्राईसाइकिल, 10 व्हीलचेयर, 10 कान की मशीनें और 20 आईडी कीट वितरित की गईं। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संचालन कमलेश कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन स्वयं अरविंद सिंह ने प्रस्तुत किया।

Advertisement

इस अवसर पर रामविलास पटेल, किशोरी सेठ, प्रधानाचार्य जावेद आलम, गुंजन झा, अमित कुमार पटेल, अंशु पाल, आलोक कुमार त्रिपाठी, प्रदीप उपाध्याय, ओंकार नाथ राय, अनिल सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa