वाराणसी
अजय राय के समर्थक पर धमकी का आरोप, पुलिस से कार्रवाई की मांग

वाराणसी। राफेल लड़ाकू विमान को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय द्वारा दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रदीप गुप्ता ने चेतगंज थाने में अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। अब, इस मामले में नया मोड़ उस समय आया जब अजय राय के समर्थक निखिल राय उर्फ निशू पर डॉ. गुप्ता को सोशल मीडिया के जरिए धमकी देने का आरोप लगा है।
बताया गया कि निखिल राय ने अपनी फेसबुक आईडी से डॉ. गुप्ता के खिलाफ सांकेतिक भाषा में आपत्तिजनक टिप्पणी की और उन्हें धमकी दी। इस घटना को लेकर राष्ट्रवादी हिंदू शक्ति वाहिनी ने कड़ा रुख अपनाते हुए संगठन के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस उपायुक्त, काशी वाराणसी कमिश्नरेट से मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने दोषी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए कहा कि यह न सिर्फ संगठन के शीर्ष नेतृत्व को डराने की कोशिश है, बल्कि कानून व्यवस्था के लिए भी चुनौतीपूर्ण संकेत है। प्रतिनिधिमंडल में पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर अध्यक्ष पं. लोकेश जोशी, वाराणसी जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, मंच अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा, महानगर युवा मोर्चा अध्यक्ष हिमांशु सिंह राजपूत, संगठन सचिव मनीष सिंह रघुवंशी और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष दुर्गा साहनी शामिल रहे।
डॉ. प्रदीप गुप्ता ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसे अराजक तत्वों पर समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए, तो समाज में गलत संदेश जाएगा और इस प्रकार की घटनाओं में बढ़ोतरी हो सकती है।