वायरल
WWE के दिग्गज हल्क हॉगन का निधन

नई दिल्ली। WWE के सुपरस्टार हल्क हॉगन अब इस दुनिया में नहीं रहे। 71 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हल्क हॉगन को गुरुवार सुबह करीब 9:51 बजे दिल का दौरा पड़ा। यह घटना फ्लोरिडा स्थित उनके घर पर हुई। तुरंत ही इमरजेंसी टीम पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हल्क हॉगन (Hulk Hogan) का असली नाम टेरी जीन बोलीया था। उनका जन्म 11 अगस्त 1953 को अमेरिका के जॉर्जिया के ऑगस्टा में हुआ था। उन्होंने 1977 में प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में कदम रखा। WWE में उनकी एंट्री 1983 में हुई। इसके बाद उन्होंने अपनी दमदार रेसलिंग और सिग्नेचर मूव्स जैसे “एटॉमिक लेग ड्रॉप” और “हल्क अप” से पूरी दुनिया में जबरदस्त पहचान बनाई।
हल्क हॉगन ने अपने करियर में छह बार WWE चैंपियनशिप और छह बार WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। उनके फैंस उन्हें ‘हल्कामेनिया’ के नाम से पुकारते थे। आंद्रे द जायंट, स्टिंग, द अल्टीमेट वॉरियर और रैंडी सैवेज जैसे रेसलर्स के साथ उनकी राइवलरी उस समय की सबसे पॉपुलर स्टोरीलाइन हुआ करती थी।
करीब साढ़े छह फीट लंबे और 130 किलोग्राम वजन वाले हल्क हॉगन ने शुरुआती 9 में से 8 ‘रेसलमेनिया’ इवेंट में हिस्सा लिया। हालांकि समय के साथ उनकी रेसलिंग एक्टिविटी कम होती गई और 2012 में उन्होंने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया। 2005 में उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
हल्क हॉगन के निधन से WWE बिरादरी और फैंस में शोक की लहर है। हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है। उन्होंने WWE को हर घर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई और पूरी दुनिया में प्रोफेशनल रेसलिंग का सबसे बड़ा चेहरा बने।