Uncategorized
VBSPU के छात्रों ने कुलपति को सौंपा मांग पत्र, चीफ वार्डन के मनमाने रवैये के खिलाफ हल्ला बोल
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में छात्रावास के अलग-अलग छात्रों ने सोमवार को कुलपति कार्यालय के सामने पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि उन्हें मेस संबंधी समस्या से जूझना पड़ रहा है।
इस दौरान सैकड़ो छात्रों के समूह ने कुलपति को मांगपत्र भी सौंपा। छात्रों ने कुलपति को लिखे पत्र में कहा है कि, छात्रावास (हॉस्टल) के मेस में खाने की गुणवत्ता में लगातार गिरावट आ रही है। खाने में कम गुणवत्ता वाली वस्तुओं का प्रयोग किया जा रहा है, सड़े-गले प्याज, कीड़े वाले बैंगन, पाउडर वाले गुलाब जामुन और पाउडर वाली पनीर जैसे घटिया खाद्य सामग्री खाने को मिल रही है।
छात्रों ने कुलपति से कहा कि, भोजन की गुणवत्ता को लेकर जब चीफ वार्डन से शिकायत की जाती है तो वह मेस वालों का ही पक्ष लेते हैं और चीफ वार्डन हमेशा गंदी राजनीति करके सभी को शांत कर देते हैं। इसके अलावा हम लोगों की शिकायत फीडबैक रजिस्टर में भी दर्ज नहीं करने दी जाती है। बहुत दबाव बनाने पर सीमित छात्रों द्वारा शिकायत दर्ज होती है, लेकिन इसके बावजूद भी चीफ वार्डेन किसी भी समस्या का संतोषजनक समाधान नहीं निकालते। चीफ वार्डन की डर्टी पॉलिटिक्स से सभी छात्र मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं।
छात्रों की मांग है कि मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई करें व वर्तमान चीफ वार्डेन को हटाकर किसी सीनियर प्रोफेसर को चीफ वार्डेन बनाया जाए। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने छात्रों को कुलपति सभागार में बुलाकर उनसे उनके शैक्षणिक व अन्य समस्याओं के बारे में एक-एक जानकारी ली और आश्वासन दिया कि आगे मेस की समस्या में किसी प्रकार की शिकायतें नहीं आएंगी। इसके बाद छात्रों की समस्या पर गौर करते हुए दोपहर में कुलपति सीधा छात्रावास में पहुंची जहां पर साफ-सफाई और खाने की गुणवत्तापूर्ण बनाए रखने का निर्देश दिया।