धर्म-कर्म
वाराणसी: श्री चेतगंज रामलीला समिति की कार्यकारिणी बैठक संपन्न, अजय गुप्ता ‘बच्चू’ बने अध्यक्ष
वाराणसी। श्री चेतगंज रामलीला समिति की एक बैठक श्री सती माई मंदिर पर संपन्न हुआ। कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रमुख व्यक्तियों के सानिध्य में वर्ष 2021-22 के समिति के वार्षिक चुनाव की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। चुनाव अधिकारी एडवोकेट ललित एवं मोहन सिन्हा थे, जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद पर अजय गुप्ता ‘बच्चू’, प्रधानमंत्री पद पर भोलानाथ जायसवाल एवं वरिष्ठ द्वय उपाध्यक्ष पद पर महेंद्र प्रसाद निगम, राजू यादव मनोनीत किए गए। शेष कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा अध्यक्ष द्वारा की जाएगी।
समिति द्वारा कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि समिति के लीला स्थल श्री फतेह रामबगीचा में प्रतिदिन श्री राम दरबार के चित्र एवं श्री रामायण जी की आरती कर परंपरा को जीवित रखा जाएगा। भविष्य में सरकार द्वारा कोई दिशा-निर्देश मिलने पर विश्व प्रसिद्ध चेतगंज नक्कटैया के बारे में निर्णय लिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से बांकेलाल, तनुज कुमार पांडेय, अनुपम कुमार पांडेय, एडवोकेट ललित मोहन सिन्हा, कैलाश गुप्ता, कैलाश यादव, विजय मिश्रा पूर्व पार्षद अन्य उपस्थित थे।