Connect with us

वाराणसी

Varanasi Airport : यात्री ने खोला प्लेन का इमरजेंसी गेट

Published

on

वाराणसी। लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गुरुवार रात उस समय अफरातफरी मच गई, जब बेंगलुरु जाने के लिए तैयार विमान का एक यात्री अचानक इमरजेंसी गेट खोल बैठा। घटना अकासा एयरलाइंस (Akasa Air) की उड़ान क्यूपी-1424 में हुई, जो वाराणसी से रात 7:55 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना होने वाली थी। विमान को एप्रन से पुशबैक कर रनवे की ओर ले जाया जा रहा था, तभी सुल्तानपुर निवासी अजय तिवारी ने इमरजेंसी डोर खोल दिया।

विमान क्रू ने तुरंत पायलट को सूचना दी, जिसके बाद पायलट ने एटीसी से संपर्क कर विमान को रनवे से वापस एप्रन पर लाया। सुरक्षा नियमों के तहत यात्री को विमान से उतारकर एयरपोर्ट सुरक्षा बल को सौंपा गया और एयरलाइन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सभी जांच और सुरक्षा प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद ही उड़ान को रवाना किया गया।

इस घटना के चलते सभी यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा और विमान करीब एक घंटे की देरी से बेंगलुरु के लिए रवाना हो सका।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page