वाराणसी
Varanasi: हनुमान गैस ने इंडियन गैस के 57 वर्ष पूरे होने पर केक काट एवं चॉकलेट बांट कर मनाया 57 वा वर्षगांठ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।आप सम्मानित ग्राहकों को बताते हुए बड़ा हर्ष हो रहा है कि पहला इंडेन कनेक्शन 22 अक्टूबर 1965 को कलकत्ता (अब कोलकाता) में जारी किया गया था। तब से, इंडेन एक सुपर ब्रांड के रूप में विकसित हो गया है और अब लगभग 50% भारतीय परिवारों की सेवा कर रहा है।
आज 22 अक्टूबर को 57 वनवा वर्ष होने पर पूरे बनारस में हर एजेंसी द्वारा सेलिब्रेशन ग्राहकों मिठाई चॉकलेट खिलाकर मनाया जा रहा है
उस कड़ी में आज श्री हनुमान गैस सेवा तेलियाबाग में मुख्य अतिथि विनोद कुमार उपाध्याय ब्लॉक प्रमुख ने केक काटकर ग्राहकों को चॉकलेट वितरित कर इंडेन गैस सुरक्षा व भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया
आए हुए सम्मानित ग्राहकों व मुख्य अतिथि का स्वागत माल्यार्पण कर प्रवक्ता वाराणसी एलपीजी वितरक संघ मनीष चौबे ने किया
उक्त अवसर पर सम्मानित उपभोक्ता ओम प्रकाश मिश्रा, शशि पुरी, जय प्रकाश मिश्रा, संदीप अग्रवाल, कमल सक्सेना, मृत्युंजय मौर्या, दिनेश तिवारी, विवेक सिंह, महिंदर, कन्हैया गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।