अपराध
Varanasi: साड़ी के कारखाने में हजारों की चोरी

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
Varanasi: लोहता थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव में एक बनारसी साड़ी के कारखाने से चोर हजारों रुपये की 11 साड़ियां और कुछ लोहा कारखाने में रोशनदान काटकर उसमें घुसकर उठा ले गये। कारखाने का मालिक अजय सिंह अपने परिवार के साथ जम्बू बैष्णव देवी का दर्शन करने गये हुए थे। सोमवार को अजय सिंह जब जम्बू से वापस लौटे तो देखा रोशनदान की जाली कटा था। कारखाने में रखी बनारसी साड़ी और कुछ लोहा गायब था। अजय ने चोरी होने की सूचना थाने में दे दिया है।
Continue Reading