वाराणसी
Varanasi: कठन्ई शाह बाबा का उर्स मनाया गया

रिपोर्ट : प्रवीण कुमार सिंह
Varanasi: लोहता थाना से सौ मीटर दूर पर स्थित कठन्ई शाह बाबा का सालाना उर्स रविवार को मनाया गया। मजार पर बिजली की आकर्षक झालरों से सजावट किया गया था। सुबह बाबा का गुस्ल हुआ। दोपहर डेढ़ बजे मजार पर कुरानखानी किया गया तथा सायं पांच बजे गागर चादर का कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर जायरीनों ने बड़ी अकीकद से नियाज फातिया पढ़ी। उर्स मेले महिलाओं और बच्चों ने मनपसंद सामानों की खरीददारी किया।
Continue Reading