Connect with us

वाराणसी

Varanasi: एनडीआरएफ महानिदेशक वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

Varanasi: अतुल करवल, IPS, महानिदेशक राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, 11 वीं वाहिनी मुख्यालय राष्ट्रीय आपदा मोचन बल वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहाँ कमान्डेंट मनोज कुमार शर्मा की अगुवाई में सभी बचाव कार्मिकों एवं अधिकारीयों द्वारा उनका स्वागत किया गया। इस दौरान वे बेनीपुर पहाड़िया कैंप, दशाश्वमेध घाट स्थित टीम एनडीआरएफ और साहुपुरी चंदौली कैंप का दौरा करेंगे।
बुधवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल हुए और गंगाजी का दुग्धाभिषेक भी किया।

महानिदेशक महोदय 1988 बैच गुजरात कैडर के IPS अधिकारी है। उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए वर्ष 2010 में Police Medal for Meritorious Service, वर्ष 2016 में President’s Police Medal for Distinguished Service तथा वर्ष 2020 में Police Medal for Gallantry से सम्मानित किया गया है।
15 नवम्बर 2021 को एनडीआरएफ के महानिदेशक का पदभार ग्रहण करने के बाद उनके मार्गदर्शन में एनडीआरएफ के बचाबकर्मी फिजिकल फिटनैस के साथ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र नए कीर्तिमान स्थापित कर रहें है और बाढ़, भूकम्प, सुनामी, चक्रवात जैसे प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं में जन मानस की सेवा में अग्रसर हैं।

दौरे का उद्देश्य एनडीआरएफ वाराणसी की आपदाओं को लेकर तैयारी का जायज़ा लेना और जवानों में नई उर्जा और उत्साह का संचार करना है। जिससे हर एक बचावकर्मी कठिन से कठिन आपदाओं में सहज रहकर आम जन की समर्पित भाव से सेवा कर सके।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa