वाराणसी
यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) वाराणसी इकाई की बैठक सम्पन्न
वाराणसी।यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन वाराणसी इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक आज उपजा के शिवपुर स्थित कार्यालय पर हुई ।बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई तथा कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। साथ ही आज कई नए सदस्यों को भी उपजा से जोड़ा गया। बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष विनोद बागी ने कहा की उपजा पत्रकारों का ऐसा संगठन है जो ना केवल जिले ही बल्कि प्रदेश तथा देश की सभी कोने कोने में पत्रकारों की समस्याओं के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर सदैव खड़ा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह संगठन की लोकप्रियता है कि आज प्रदेश के अंदर लगभग चार से पांच दर्जन जिलों में तो इसकी ईकाई मजबूती से कार्य कर रही है।उपजा संगठन राष्ट्रीय स्तर पर एनयूजेआई से जुड़ा हुआ। आज बैठक के दौरान देश की शान भारत रत्न लता मंगेशकर जी को 2 मिनट मौन रखकर सभी सदस्यों पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
आज बैठक में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद बागी , प्रदेश उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मनोकामना सिंह , जिला संगठन मंत्री उत्पल बनर्जी, खेल संयोजक ललित तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य राजकुमार, रुद्रा नंद तिवारी, अभय श्रीवास्तव, रामदयाल , विनोद विश्वकर्मा, आशुतोष, बाबू खान ,अमित, रीता गुप्ता, अरविंद कुमार वर्मा, सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।