वाराणसी
खेवसीपुर में अज्ञात ट्रक ने कार मे मारी जोरदार टक्कर , एक कि मौत
वाराणसी । शीतलहर के बीच घना कोहरा अब हादसों की वजह बनने लगा हैं। सोमवार की भोर खेवसीपुर में रिंग रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से कार सवार बीज सप्लायर राजेश सिंह रघुवंशी (55) की मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर लोहता थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कार के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से राजेश सिंह के परिजनों से संपर्क कर उन्हें हादसे की सूचना दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। राजेश की मौत से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
बीज सप्लायर राजेश सिंह रघुवंशी गिलट बाजार क्षेत्र की सूर्य नगर कॉलोनी में परिवार के साथ रहते थे। लोहता थाने पहुंचे राजेश के छोटे भाई राकेश ने पुलिस को बताया कि उनके भैया कार से मिर्जापुर से घर आ रहे थे। उधर, हादसे की सूचना पाकर राजेश की पत्नी अनीता सिंह, बेटे आशीष और बेटी अदिति सिंह की हालत बेसुधों जैसी थी। परिजन बड़ी ही मुश्किल से तीनों को संभाले हुए थे। अनीता बार-बार राजेश के पास ले चलने की जिद कर रही थी और यही कह रही थी कि ऐसी कौन सी गलती हो गई जो भगवान ने इतनी बड़ी सजा दी। अब हमारी गुजर-बसर कैसे होगी। हमारे बेटे और बेटी का क्या होगा…?
टक्कर मारने वाले ट्रक का पता नहीं लगा
लोहता थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि राजेश की कार में टक्कर मारने वाले ट्रक का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। घटनास्थल के आसपास देखा जा रहा है कि कहीं सीसीटीवी कैमरा लगा हो तो उसकी फुटेज की मदद से कार को टक्कर मारने वाले ट्रक की तलाश शुरू की जाए। राजेश के परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार को रिंग रोड से हटवा दिया गया है।