वाराणसी
उज्ज्वला फाउंडेशन ने किया विकलांगो व वृद्धो को वितरित कम्बल
वाराणसी । बड़ागांव ब्लॉक के सोबराना कुआर बाजार में उज्ज्वला फाउंडेशन चैरिटी ट्रस्ट व सहयोगी संस्था समाज उत्थान सेवा समिति व देव एक्सल फाउन्डेशन के द्वारा सोमवार को विकलांग, वृद्ध व महिलाओं को 200 कम्बल, फ्रूट जूस, ब्रश, मंजन इत्यादि सामान वितरित किया गया जिसमे कई गांव के व्यक्ति सामान प्राप्त किए जिसमे कुछ प्रमुख गांव बेलवां, घमहापुर, कुआर, इत्यादि के लोग उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन उज्ज्वला फाउन्डेशन चैरिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रकाश गिरि व कोषाध्यक्ष सुशील कुमार व समाज उत्थान सेवा समिति के सचिव श्री अनिल कुमार के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ हमारे प्रमुख अतिथि गण मनोज सिंह व राजेश सिंह के द्वारा किया गया । संस्था के सचिव प्रेम कुमार नट बेलवा ने इस सराहनीय कार्य के लिए संस्था के सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।