अपराध
20 लीटर अवैध कच्ची शराब संग दो लोग पकड़ाए

चौबेपुर पुलिस ने अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान में 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 20 लीटर अवैध कच्ची शराब किया बरामद किया
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व क्षेत्राधिकारी पिण्डरा व प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर के कुशल निर्देशन में बुधवार को थाना चौबेपुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये गये अभियान के तहत सूचना के आधार पर कंजड़ बस्ती परानापुर के पास से अभियुक्त 1. रामू पुत्र लल्लू निवासी बहादुरपुर, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी उम्र करीब 60 वर्ष 2. अभिषेक करवल पुत्र राजकपूर करवल निवासी परानापुर, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष के कब्जे से एक-एक पिपिया में 10-10 लीटर देशी अवैध शराब बरामद हुआ । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना चौबेपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 0445/2021 धारा 60(2) आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण
1. रामू पुत्र लल्लू निवासी बहादुरपुर, थाना चौबेपुर, जनपद वाराणसी उम्र करीब 60 वर्ष ।
2. अभिषेक करवल पुत्र राजकपूर करवल निवासी परानापुर, थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।
10-10 लीटर की दो प्लास्टिक की पीपिया में अवैध कच्ची शराब कुल 20 लीटर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ0नि0 ओमप्रकाश यादव, का0 राहुल मद्धेशिया, का0 अनीमेश थाना चौबेपुर, रहे