वाराणसी
रेशम फर्म के मैनेजर से दो करोड़ की ठगी, दो आरोपी हिरासत में
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। चेतगंज थाने में बेंगलुरु की एक रेशम कंपनी के मैनेजर से दो करोड़ रूपया नगद की ठगी का अभियोग दर्ज कराया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार दो ठगों संदीप, यस को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर आरोपी की तलाश कर रही है। हिरासत में लिए गए दोनों आरोपियों ने बताया कि वह लोग दिल्ली से आए हैं और उन्हें उनकी फर्म के द्वारा यहां भेजा गया है। पुलिस के अनुसार बताया गया की अकथा चौराहे के निकट अंकित शुक्ला बेंगलुरु की एक रेशम फर्म जिसका स्थानीय कार्यालय चेतगंज थाना क्षेत्र के मलदहिया में फार्म के मैनेजर पद पर है आरोपियों ने रेशम फर्म के मैनेजर से टैक्स में राहत दिलाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी किया है। चेतगंज पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।