वाराणसी
कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु बरेका सब्जी मंडी का स्थानांतरण
वाराणसी I कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप से बचाव हेतु बरेका में जन जागरूकता अभियान के तहत जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को बरेका में बृहद रूप से जन जागरूकता अभियान चलाया गया I इस अभियान के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु शुक्रवार से सायं काल 03:30 से 06:00 बजे तक सब्जी मंडी को बरेका इंटर कॉलेज के मैदान में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए स्थानांतरित किया गया I अभियान का उद्देश्य बरेका में कोविड-19 की रोकथाम हेतु सामाजिक दूरी का अनुपालन निश्चित कराना, मास्क नियमित रूप से पहनना तथा स्वच्छता का ख्याल रखना के लिए प्रेरित करना है I इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सब्जी विक्रेताओं एवं क्रेताओं को अपील करते हुए समझाया गया । सभी ने एक राय से सहयोग देने का आश्वासन दिया I