Connect with us

बड़ी खबरें

पश्चिम बंगाल उपचुनाव में चारों सीटों पर टीएमसी का कब्जा, ममता बोलीं- ये आम लोगों की जीत

Published

on

पश्चिम बंगाल में विधानसभा की चार सीटों- खरदा, गोसाबा, दिनहाटा और शांतिपुर पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज आ गए। चारों सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भारी अंतर से जीत हासिल की है। चारों सीटों पर टीएमसी उम्मीदवारों के नजदीकी प्रतिद्वंदी भाजपा कैंडिडेट रहे लेकिन किसी भी सीट भाजपा कड़ा मुकाबला नहीं दे सकी। टीएमसी के सभी कैंडिडेट बड़े अंतर से जीते हैं।

दिनहाटा सीट से टीएमसी के उदयन गुहा ने भाजपा के अशोक मंडली को 1 लाख 64 हजार वोटों से हराया है। गोसाबा सीट पर भी टीएमसी के सुब्रत मंडल ने बीजेपी के पलाश राणा को एक लाख 43 हजार से ज्यादा वोटों से शिकस्त दी है। खरदा से टीएमसी के शोभडे चट्टोपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी के जॉय सहाय को 93 हजार वोटों से हराया है। वहीं शांतिपुर सीट पर तृणमूल कांग्रेस के ब्रज किशोर गोस्वामी की 54 हजार वोटों से जीत हुई है। उन्होंने भाजपा के निरंजन बिस्वास को हराया है।

पश्चिम बंगाल सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने चारों विजयी उम्मीदवारों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जीतने वाले चारों उम्मीदवारों की मेरी ओर से हार्दिक बधाई। यह जीत राज्य के लोगों की जीत है। इससे पता चलता है कि बंगाल हमेशा प्रचार और नफरत की राजनीति की जगह विकास और एकता को चुनता है। हम वादा करते हैं कि हम बंगाल को और अधिक ऊंचाइयों पर ले जाना जारी रखेंगे!

चुनाव आयोग की ओर से कहा गया है कि आज उपचुनाव के नतीजों के बाद किसी को भी विजय जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी। विजेता उम्मीदवार या उसके अधिकृत प्रतिनिधि के साथ दो व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी से चुनाव का प्रमाण पत्र प्राप्त करने जा सकेंगे।

पश्चिम बंगाल की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए (30 अक्टूबर) को वोट डाले गए थे। चारों सीटों पर करीब 71 प्रतिशत मतदान हुआ था। दिनहाटा में 70 प्रतिशत, शांतिपुर में 76.14 प्रतिशत, खरदाह में 64 फीसदी और गोसाबा में 76 प्रतिशत मतदान हुआ था।

Advertisement

इन चार विधानसभा सीटों में से दो सीटें दिनहाटा और शांतिपुर इस्तीफे जबकि खड़दह और गोसाबा में विधायकों के निधन के चलते उपचुनाव हुआ है। इस साल अप्रैल मई में हुए विधानसभा चुनाव में दिनहाट से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक और शांतिपुर से जगन्नाथ सरकार जीते थे। दोनों ने ही सांसद बने रहने का फैसला लिया और विधायकी से इस्तीफा दे दिया। जिससे ये सीटें खाली हो गईं। खड़दह से तृणमूल उम्मीदवार काजल सिन्हा का निधन हो गया था, जिससे यहां चुनाव ना हो सका। गोसाबा में तृणमूल विधायक जयंत नस्कर का निधन हो गया था। जिसके चलते ये सीट खाली है।

पश्चिम बंगाल इस उपचुनाव से एक महीने पहले 30 सितंबर को तीन सीटों भवानीपुर, जंगीपुर और समसेरगंज विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था। पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार थीं। तीनों ही सीटों पर तृणमूल कांग्रेस की शानदार जीत हुई थी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भवानीपुर उपचुनाव में भाजपा कैंडिडेट को 58,835 मतों के अंतर से शानदार जीत हासिल की। टीएमसी के जाकिर हुसैन ने जंगीपुर में एकतरफा मुकाबले में 92,480 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। शमशेरगंज में टीएमसी उम्मीदवार अमीरुल इस्लाम ने 26,379 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page