पूर्वांचल
इस बार 8 दिनों का रहेगा नवरात्रि, डोली पर सवार होकर आएंगी मां दुर्गा
आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 7 अक्टूबर 2021 गुरुवार से देवी की भक्ति का पर्व शारदीय नवरात्र प्रारंभ हो रहा है। इस बार चतुर्थी तिथि का क्षय हो जाने के कारण नवरात्र आठ दिनों का ही रहेगा। 7 अक्टूबर को प्रतिपदा पर घट स्थापना के साथ नवरात्र प्रारंभ होगा जो 14 अक्टूबर को नवमी तिथि के हवन और कन्या पूजन के साथ संपन्न होगा। इन आठ दिनों में अनेक शुभ योग-संयोग बन रहे हैं जो देवी की कृपा पाने के सर्वश्रेष्ठ दिन रहेंगे।
प्रतिपदा तिथि 6 अक्टूबर को सायं 4.35 बजे से प्रारंभ होकर 7 अक्टूबर को दोपहर 1.46 बजे तक रहेगी। इस दिन चित्रा नक्षत्र रात्रि 9.13 बजे तक रहेगा। चूंकिप्रतिपदा तिथि उदयाकाल में 7 अक्टूबर को रहेगी इसलिए इसी दिन घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र का प्रारंभ होगा। इस बार चतुर्थी तिथि का क्षय हो गया है। तृतीया तिथि 9 अक्टूबर को प्रात: 7.49 बजे समाप्त हो जाएगी। इसके बाद चतुर्थी तिथि प्रारंभ होगी जो 10 अक्टूबर को प्रात: 4.56 बजे तक रहेगी। चूंकिचतुर्थी तिथि दोनों ही दिन सूर्योदय के समय नहीं रहेगी इसलिए इसका क्षय हो गया है। इस कारण नवरात्र नौ दिनों की जगह आठ दिनों का ही रह गया है। इसके साथ ही 14 अक्टूबर को महानवमी पूजा, नवरात्र उत्थापन होगा और 15 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा।