Connect with us

अपराध

बेकाबू होकर चाय की दुकान में घुसा ट्रक, छह लोगों की हुई मौत

Published

on

गाजीपुर। दर्दनाक खबर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले से आई है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर चाय की दुकान में घुस गया। इस हादसे में चाय की दुकान पर बैठे छह लोगों की कुचलने से मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया और उसको जमकर पीटा। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को ग्रामीणों से छुड़ाकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

वहीं, इस हादसे में घायलों हुए चार लोगों को इलाज अस्पताल में चल रहा है। कि दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। वो मुआवजे की मांग कर रहे है। जाम की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने में जुटे रहे। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

यह हादसा मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के बाहर चट्टी पर एक चाय की दुकान पर हुआ है। मंगलवार की सुबह आठ बजे भरौली की ओर से तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक दुकान में जा घुसा। ट्रक से कुचलकर जीयनदासपुर गांव निवासी उमाशंकर यादव(50), गोलू यादव (15), वीरेंद्र राम(45), सत्येंद ठाकुर (28) की मौके पर मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल चंद्रमोहन राय और श्याम बिहारी सहित तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर परिवार गए। जहां इलाज के दौरान अहरौली निवासी चंद्रमोहन राय (45) और श्याम बिहारी कुशवाहा (35) की मौत हो गई।

नाराज ग्रामीणों ने चारों शवों को एनएच -31 गाजीपुर-भरौली मार्ग को जाम कर ट्रैफिक आवागमन को प्रभावित कर दिया है। ग्रामीण मृतकों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे है। पुलिस स्थिति को सामान्य करने और आवागमन को सुचारू रूप से चालू करने में जुटी है। जानकारी होते ही डीएम एमपी सिंह और एसपी रामबदन सिंह मौके पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटे रह

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa