गांव की चिट्ठी
मेडल झटक कर बढ़ाया वाराणसी जिले का गौरव
सब जूनियर कुराश चैंपियनशिप क्रीडो वर्ल्ड स्कूल मौजा आमा घटा गोविंदपुरम धनबाद झारखंड में आयोजित कराया गया
कुराश गेम चैंपियनशिप में जिले के 13 लोगों की टीम पर 9 लड़के 4 लड़कियां थी कुराश गेम के सचिव अजीत पाल ने बताया कि कंपटीशन में बच्चों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए मेडल हासिल किया संगम यादव 25kg में सिल्वर मेडल विशाल गॉड 30 केजी में सिल्वर मेडल शुभम वर्मा 35 केजी में सिल्वर मेडल सुगंध यादव 35 केजी में ब्राउंस मेडल ओजारि साबरी 40 केजी में ब्राउंस मेडल सनी सानी 45kg में ब्राउंस मेडल दीक्षा पाल 36 kg मे ब्राउन्स जिले में पहुंचते ही देववाणी इंटरमीडिएट कॉलेज छितौनी के प्रिंसिपल ने सभी खिलाड़ियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया कुराश अध्यक्ष उमेश सिंह उपाध्यक्ष राजेश पाल सचिव अजीत पाल आनंद सिंह निरंजन राय राहुल राय दानिश आमोद इन सभी लोगों ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
विजेता खिलाड़ियों के परिवार वालों मोहल्ले वाले जीत की खुशी की खूब बधाई दे रहे हैं परिवार में खुशी का माहौल बना हुआ है जिन बच्चों का मेडल नहीं आया उनका भी हौसला अफजाई किया नेक्स्ट कंपटीशन के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई