Connect with us

वाराणसी

बकाया रुपया नही देने पर हिस्ट्रीशीटर ने रख ली बाइक, पुलिस ने कर दिया शांति भंग में चालान

Published

on

वाराणसी । लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुर निवासी हिस्ट्रीशीटर शाकिर उर्फ सोनू का लोहता क्षेत्र के इस्लामपुर निवासी यासीन अंसारी के यहाँ रुपया बकाया था जो पिछले कई महीनों से शाकिर उर्फ सोनू अपने बकाया पैसा की मांग यासीन से कर रहा था,जो पैसा नही मिलने पर शाकिर ने यासीन की बाइक को रख लिया,और बोला जब हमारे पैसे वापस करोगे तभी बाइक दूंगा। वही बाइक रखने की शिकायत यासीन ने लोहता पुलिस को दिया जहां पुलिस ने शाकिर को थाने बुलाकर बाइक उसके कब्जे से लेते हुए यासीन को सुपुर्द कर दिया और शाकिर को शांति भंग में चालान कर दिया। लोहता थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर शाकिर उर्फ सोनू का यासीन के यहाँ बकाया पैसे को लेकर बाइक रखने की सूचना मिली थी जिसपर लोहता पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ कार्यवाही करते हुए शांति भंग में चालान कर दिया गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa