अपराध
24 घंटे के भीतर वाराणसी पुलिस की गिरफ्त में आया सूरज
वाराणसी। लालपुर पाण्डेयपुर थाना की पुलिस टीम द्वारा पुलिस आयुक्त वाराणसी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं घटनाओं के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे मुखबिर की सूचना पर आजमगढ अण्डरपास रिंग रोड के पास से मु.अ.सं. 0324/2024 धारा 379 भा.द.वि. के वांछित अभियुक्त सूरज गुप्ता (25 वर्ष) पुत्र लाल बहादुर गुप्ता निवासी लमहीं थाना लालपुर पाण्डेयपुर को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक अदद कटर मशीन व एक अदद ड्रिल मशीन बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मामले में वादी संतोष कुमार यादव पुत्र वासदेव यादव निवासी शिवशंकर नगर कालोनी मढ़वा की लिखित तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के फर्निचर कारखाने के बाहर से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी हो जाने के संबंध मे थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे मु.अ.सं. 0324/2024 धारा 379 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया, जिसकी विवेचना उप नि सूर्यवंश यादव द्वारा संपादित की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त सूरज गुप्ता ने बताया कि वह शिवशंकर कालोनी मढ़वा में कारखानें के बाहर से ये सब सामान चोरी किया है, जिसे आज बेचने की फिराक में था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. सूर्यवंश यादव, का. राकेश कुमार, का. अवधेश सरोज थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी शामिल रहे।