दुनिया
कनाडा से भारत वापस लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, दिल्ली में पूजा के बाद यूपी सरकार को सौंपी गई
काशी से 100 साल पहले चोरी हुई मां अन्नापूर्णा देवी की मूर्ति भारत वापस आ गई है। केंद्र सरकार आज मां अन्नापूर्णा देवी की मूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप रही है। दिल्ली में हो रहे कार्यक्रम में केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे। यूपी सरकार मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को एक यात्रा के जरिए उत्तर प्रदेश के 19 जिलों से होते हुए काशी ले जाएगी। काशी विश्वनाथ मंदिर में 15 नवंबर को मूर्ति की स्थापना की जाएगी।
मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से वापस भारत आने और मूर्ति को उत्तर प्रदेश सरकार को सौंपने पर केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा, ”एक समय था जब भारत की परंपराएं टूटे हुए घड़े के समान रिसरिस कर देश के बाहर जा रही थी और आज उसको मरम्मत और मजबूत करके वापस संजोने का काम हो रहा है।’
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा- ये हमारे लिए गौरव का विषय काशी से 100 साल पहले चोरी हुई मां अन्नापूर्णा की मूर्ति कनाडा के एक विश्वविद्यालय में थी। मोदी सरकार ने कनाडा सरकार से बातचीत करके इस मूर्ति को दोबारा हासिल किया है। मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाड़ा से वापस भारत आने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, ”जो मूर्तियां भारत से चोरी की गईं थी, या ले ली गईं थी, वे अब लौट रही हैं। अब तक 200 ऐसी मूर्तियां वापस लाई गई हैं। मां का मूर्ति स्वरुप काशी लौटने की तैयारी में है, ये हमारे लिए गौरव का विषय है।”
सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित करेंगे मूर्ति
दिल्ली में मौजूद यूपी सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग अवनीश के अवस्थी ने कहा कि आज मां अन्नपूर्णा की मूर्ति को यूपी ले जाया जाएगा। यूपी सरकार 4 दिवसीय माता अन्नपूर्णा देवी यात्रा वाराणसी के लिए निकालेगी। 15 नवंबर को सीएम आदित्यनाथ द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर में मूर्ति स्थापित की जाएगी।
