मिर्ज़ापुर
SSP ने किया लालगंज थाने का औचक निरीक्षण
पुलिस को फरियादियों के प्रति संवेदनशीलता और सक्रियता बढ़ाने के निर्देश
मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने 11 दिसंबर 2025 को लालगंज थाने का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के कार्यालय, साइबर हेल्प डेस्क, मिशन शक्ति केंद्र, महिला हेल्प डेस्क और जनशिकायत डेस्क की कार्यप्रणाली और अभिलेखों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिया कि थाने में आने वाले फरियादियों के साथ सौम्य व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
परिसर में खड़े माल मुकदमाती वाहनों के रख-रखाव, बैरक और भोजनालय की साफ-सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया।इसी दौरान थाने में स्थित क्षेत्राधिकारी लालगंज कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया, जहां अभिलेखों को व्यवस्थित और अद्यतन रखने के निर्देश दिए गए।
बाद में ग्रामीण क्षेत्र के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में एसएसपी ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने, अपराध व अपराधियों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत सख्त कार्रवाई करने और पूरे क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने पर जोर दिया। निरीक्षण और बैठक के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज, चुनार, ऑपरेशन तथा विभिन्न ग्रामीण थानों और पुलिस चौकियों के प्रभारी उपस्थित रहे।
