वाराणसी
” गंगा के संरक्षण के लिए चला हस्ताक्षर अभियान “
जल शक्ति मंत्रालय राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वावधान में आयोजित गंगा उत्सव के अंतिम दिन बुधवार को नमामि गंगे ने गंगा के संरक्षण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया । मलदहिया स्थित एक सभागार में सैकड़ों लोगों ने गंगा के संरक्षण का संकल्प लेकर हस्ताक्षर किए । नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला के संयोजन में आयोजित गंगा संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों ने महत्वपूर्ण सलाह दी। मौजूद लोगों के द्वारा गंगा की धारा को निर्मल व अविरल बनाए रखने की शपथ ली गई । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा तट की स्वच्छता के लिए जन भागीदारी बहुत जरूरी है । हम भी पर्यावरण संरक्षण की इस मुहिम से जुड़कर जन – जन तक घर-घर तक गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने का संकल्प पहुंचाएं । जागरूकता ही सफलता की ओर उठने वाला पहला कदम होता है । प्रमुख रूप से काशी क्षेत्र के संयोजक राजेश शुक्ला, जयशंकर सिंह, अपूर्व मंडल, ओमप्रकाश यादव, विट्ठल दास गुजराती, दिनेश दुबे, अनिल सिंह, पी बी सिंह, स्वामी मौर्या सहित सैकड़ों की संख्या में नागरिकगण मौजूद रहे ।