वाराणसी
विश्वनाथ गली व्यवसायिक समिति के दुकानदारो ने किया भिक्षाटन, जताया विरोध
वाराणसी । विश्वनाथ गली के उजाडे गए दुकानदार जिन्हें मंदिर प्रशासन द्वारा कारिडोर में निर्मित दुकानों के आवंटन में प्राथमिकता देने की बात लिखित व मौखिक रूप से की गई थी परंतु शासन प्रशासन द्वारा अभी तक इस प्रकार की कोई भी पहल नहीं की जा रही है जिसके विरोध में विश्वनाथ गली व्यवसायिक समिति के नेतृत्व में सोमवार को विश्वनाथ गली व्यवसायिक समिति के सभी दुकानदारों द्वारा भिक्षाटन कार्यक्रम के अंतर्गत चौक चित्रा सिनेमा से गौदोलिया चौराहे तक मौन रहते हुए भिक्षाटन कार्यक्रम कर अपना विरोध जाहिर किया।
भिक्षाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनालाल सेठ, नवीन गिरी, अजय तिवारी, राज रतन सिंह, प्रदीप साहू, आलोक जायसवाल,सोनू कपूर, शिव शंकर यादव, कमल सेठ, रोहित रस्तोगी, राजेश रस्तोगी, राजकुमार सिंह, प्रभात जैन, राजू साहनी, संजय गौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।