वाराणसी
वाराणसी में कांग्रेस को झटका खजूरी के पूर्व पार्षद ने शुरू की साइकिल की सवारी
विधानसभा चुनाव में एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला तो आम है, लेकिन वही बनारस में नए समीकरण भी दिखाई दे रहे है। ताजा मामला वाराणसी का है जहां कांग्रेस के खजूरी वार्ड के पूर्व कांग्रेस पार्षद आंनद मौर्या ने 388 शहर उम्मीदवार विधानसभा के केंद्रीय कार्यालय में सपा के यूपी प्रवक्ता मनोज राय ‘धूपचण्डी’ और समाजवादी गठबन्धन प्रत्याशी अशफाक अहमद ‘डब्लू’ के माध्यम से समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। ‘नई सपा है, नई हवा है’ के मकसद में समाजवादी सरकार बनाने का प्रण लेने वाले कांग्रेस के पूर्व पार्षद आंनद मौर्या ने कहा कि समाजवादी पार्टी में पिछड़ो और गरीबो सम्मान है यही सम्मान कांग्रेस में नही मिल रहा था। वहां पार्टी के नीचे के कार्यकर्ताओं का सम्मान नही है। इसीलिए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए सपा में आया हूँ।