मऊ
चार पदक जीतकर रिचा यादव ने बढ़ाया मऊ का मान

ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन में रचा इतिहास
मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ)। स्थानीय ब्लॉक के ग्राम नोनियापुर निवासी रिचा यादव ने ऑल इंडिया पुलिस बैडमिंटन प्रतियोगिता में चार पदक जीतकर पूरे जनपद का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है। रिचा वर्तमान में पुलिस सेवा में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत हैं। हाल ही में केरल के कोच्ची स्थित राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता 11 से 15 अप्रैल तक आयोजित हुई थी, जिसमें रिचा यादव ने पहली बार प्रतिभाग किया और टीम इवेंट में रजत, महिला युगल में रजत, महिला युगल में कांस्य और मिश्रित युगल में भी कांस्य पदक हासिल कर सभी को चौंका दिया। यह मऊ जिले के लिए गौरव का क्षण था, क्योंकि यूपी पुलिस में रहते हुए पहली बार महिला और पुलिस वर्ग की टीम फाइनल तक पहुंची।
रिचा बीते एक वर्ष से गाजियाबाद पुलिस लाइन में रहकर सीबीआई एकेडमी के मुख्य कोच अरुण पंवर से प्रशिक्षण ले रही थीं, जिसका परिणाम इन पदकों के रूप में सामने आया।
उनकी इस बात उपलब्धि की खबर मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने उनके पिता सुनील यादव के घर पहुंचकर बधाई दी। सुनील यादव ने कहा कि यह जीत केवल रिचा की नहीं, बल्कि पूरे मऊ जनपद की जीत है।