अपराध
सेवानिवृत्त पी ए सी कर्मी की हुई मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
वाराणसी। इलाज कराने ले जाते समय 65 वर्षीय सेवानिवृत्त पीएसी कर्मी लालजी तिवारी की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। लालजी सिंह से अलग रह रही पत्नी और बेटे ने किरायदार दम्पत्ति पर संपत्ति हड़पने के लिए विषाक्त खिलाकर मारने का आरोप लगाया, जबकि वृद्ध पीएसी कर्मी की सेवा किरायेदार दंपत्ति ही करते थे। पुलिस पंचायतनामा के बाद जब शव बुधवार को बेटे आशीष को मिला तो वह आरोप लगाने लगा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मंडुवाडीह राजीव सिंह और एसीपी कैंट ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाई की बात कही।
मंडुवाडीह के भुल्लनपुर स्थित लक्ष्मी नगर कालोनी निवासी पीएसी के रिटायर्ड सूबेदार 65 वर्षीय लालजी तिवारी रहते थे। उनका पत्नी गीता और बेटे आशीष से रिश्ते ठीक न थे, पत्नी और बेटे लालजी सिंह से अलग रहते थे। मंगलवार को लालजी सिंह की इलाज कराने के लिए किरायेदार सर सुंदरलाल अस्पताल ले गया, जहां उनकी मौत हो गई। किरायदार ने पुलिस को सूचना दी। लंका पुलिस ने बुधवार को पंचायतनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शव मिलने के बाद आशीष भुल्लनपुर आवास ले गया, और हंगामा करने लगा। आरोप लगाया कि लालजी सिंह को शराब पिलाकर मकान लिखवा लिया गया है, उसके पिता को विषाक्त देकर मारा गया है।
सूचना पर पहुंचे मंडुआडीह थाना प्रभारी व एसीपी कैंट ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही। पुलिस इस हंगामें को संपत्ति विवाद से भी जोड़कर देख रही है। मौके पर शांति व कानून व्यवस्था कायम रहे इसके लिए दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।