अपराध
शराब के नशे में नारियल विक्रेता की सुलभ शौचालय के केयर टेकर ने की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। हाईडिल के सुलभ शौचालय के पीछे न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी नारियल विक्रेता रामसजीवन जायसवाल (36) का शव मिलने से हड़कंप मच गया। शव की जानकारी मिलते ही मौके पर एसओ चितईपुर रिजवान वेग और एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह पहुंचे। उसके बाद मौके पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया, साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शौचालय के केयर टेकर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो उसने अपने गुनाह कबूल कर लिया।
भिखारीपुर स्थित हाईडिल के समीप चाय की गुमटी है। रोज की भांति मंगलवार की सुबह चाय बिक्रेता दुकान खोलने पहुंचा तो देखा की नारियल विक्रेता का शव पड़ा है। चाय विक्रेता ने तत्काल पुलिस को सूचना देने के साथ ही परिजनों को जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रामसजीवन सुलभ शौचालय के सामने ही सड़क किनारे नारियल पानी बेचता था। रामसजीवन और सुलभ शौचालय के केयर टेकर के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। इसलिए आशंका है कि शौचालय के केयर टेकर ने ही रामसजीवन के सिर पर किसी वजनी वस्तु से वार कर उसकी हत्या
पुलिस पूछताछ में विजय ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया है कि दोनों आपस में दारु पीकर अक्सर लड़ते-झगड़ते थे। सोमवार की रात को भी अत्यधिक दारु के नशे में केयर टेकर ने सिर पर वार कर हत्या कर दी है। मौत के बाद केयर टेकर शौचालय के पीछे शव रख दिया था। पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है।